Uttarakhand

देहरादून – कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद बुधवार को राज्य सचिवालय में एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ कुछ ऐसा हआ जिसकी कल्पना कर पाना थोड़ा मुश्किल है ।

दरअसल बुधवार शाम वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम जो कि वर्तमान में उत्तराखंड में ऊर्जा और आवास की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं उनसे मिलने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार अपने अन्य दो साथियों के साथ सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में पहुंचे थे । लेकिन अब बॉबी पंवार और उनके दो साथियों पर IAS अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से ये आरोप लगाया गया है कि तीनों युवकों ने उनके साथ कार्यालय में दुर्व्यवहार किया । साथ ही उन्हें जान से मारने की खलेआम धमकी भी दी है ।

बता दें कि इस पूरे प्रकरण की शिकायत IAS आर मीनाक्षी सुंदरम के वरिष्ठ निजी सचिव की ओर  से एसएसपी देहरादून अजय सिंह को कर दी गई है । जिसके बाद तीनों युवकों के खिलाफ दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, सरकारी कार्य में बाधा डालना के आरोप में धारा 115(2), 352, 351(3), 121(1), 132, 221 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *