Uttarakhand
देहरादून – आज हिंदी दिवस के मौके पर देश के साथ प्रदेश में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसी कड़ी में राजधानी देहरादून के सर्वे चौक स्थित आई.आर.डी.टी प्रेक्षागृह में भी उत्तराखंड भाषा संस्थान की ओर से ’हिंदी दिवस समारोह-2024’ का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही प्रदेश के भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने भी शिरकत की ।
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान जहां उत्तराखण्ड भाषा संस्थान की पुस्तक ‘‘उत्तराखण्ड की लोक कथाएं’’ का विमोचन किया गया। साथ ही प्रदेश के साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने के लिए भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने बड़ी घोषणा भी की ।
मंत्री सुबोध उनियाल ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के साहित्यकारों को साहित्य भूषण पुरस्कार से सम्मानित करेगी । जिसमें पुरस्कार स्वरूप पांच लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी ।