Uttarakhand

देहरादून –  एक मध्यम वर्गीय परिवार के लिए अपना घर होना जिंदगी का सबसे बड़ा सपना होता है । एक व्यक्ति अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी लगाकर अपने सपनो के घर की नीव खड़ी करता है । लेकिन कई बार किसी गलत ठेकेदार के झांसे में आकर वह बहुत बड़ी ठगी का शिकार भी हो जाता है । आपने भी अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों से कभी न कभी इस तरह के किस्से तो जरूर सुने ही होंगे ।

लेकिन अब आपको ये सब सोच कर बिलकुल परेशान होने की जरूरत नही है । आपके सपनो का घर अब आप बिना किसी झंझट के आसानी से बना सकते हैं 3 Engineers Infra Startup की मदद से ।  इस स्टार्टअप को शुरू करने वाले उत्तराखंड के 03 अनुभवी युवा इंजीनियर्स हैं । जिन्होंने घर या फिर किसी भी हाउसिंग या कमर्शियल प्रोजेक्ट के निर्माण के दौरान आने वाली सभी दिक्कतों को single platform Solution देने के मकसद से ये स्टार्टअप शुरू किया है।

3 इंजीनियर्स इंफ्रा एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ तो काम करता ही है । साथ ही आपको ये सारी सुविधाएं भी देता है।

तो अगर आप अपनी जमा पूंजी लगाकर अपने सपनो का घर बनाने की सोच रहे हैं । अब आपको हर एक छोटे बड़े काम के लिए इधर उधर भटकने की बिलकुल जरुरत नही है । 3 Engineers Infra आपकी प्रॉपर्टी से जुड़े समाधान है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *